नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में तबाही मचाने वाली हैमर मिसाइल प्रणाली अब भारत में ही बनाई जाएगी। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (बीईएल) और फ्रांस की कंपनी साफ्रान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस ने देश में इसका संयुक्त उपक्रम लगाने के लिए समझौता किया है। नई कंपनी हैमर हथियार प्रणाली का स्थानीय उत्पादन, आपूर्ति और रखरखाव सुनिश्चित करेगी।
इस करार पर बीईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज जैन और साफ्रान के कार्यकारी उपाध्यक्ष एलेक्जांद्र जिगलर ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार और साफ्रान के सीईओ ओलिवियर एंड्रिएस भी मौजूद थे। यह संयुक्त उपक्रम दोनों पक्षों की आधी-आधी हिस्सेदारी वाली एक प्रा. लि. कंपनी होगी।