मेहुल चौकसी के चार फ्लैट नीलामी के लिए सौंपे गए

 मेहुल चौकसी के चार फ्लैट नीलामी के लिए सौंपे गए
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत अटैच किए गए मुंबई के चार फ्लैटों के नकदीकरण के लिए नीलामीकर्ता को सौंप दिए। ये संपत्ति पश्चिमी महानगर के बोरीवली (पूर्व) में दत्तापाड़ा रोड पर स्थित तत्व ऊर्जा परियोजना में हैं। इन संपत्तियों को पीएनबी लोन फ्रॉड केस में धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच किया गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि फ्लैटों को 21 नवंबर को नीलामी के लिए सौंपा गया। ईडी ने कहा कि अब तक मुंबई, कोलकाता और सूरत में मौजूद 310 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड सौंप दी गई हैं। यह कंपनी इन संपत्तियों का नकदीकरण करेगी। चोकसी अभी बेल्जियम से भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ रहा है। एजेंसी ने कहा कि पीड़ित बैंकों के बकाए के भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ईडी और कर्जदाता बैंकों ने इन संपत्तियों के नकदीकरण के लिए कदम उठाए। बयान में कहा गया है कि दोनों एजेंसियों (ईडी और बैंक) ने मुंबई में एक विशेष पीएमएलए कोर्ट में अटैच या जब्त की गई इस संपत्ति के मूल्यांकन और नीलामी करने की मंजूरी मांगी थी।