इथियोपिया में फटा ज्वालामुखी, भारत पहुंची राख का उड़ानों पर असर

 इथियोपिया में फटा ज्वालामुखी, भारत पहुंची राख का उड़ानों पर असर
नई दिल्ली। इथियोपिया में 12 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटा, जिसकी राख का बादल भारत की ओर बढ़ रहा है। डीजीसीए ने उड़ानों के लिए आपातकालीन एडवाइजरी जारी की है, जिससे दिल्ली-जयपुर समेत कई शहरों में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।  राख के कारण विजिबिलिटी कम हुई है, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इथियोपिया में करीब 12 हजार सालों के बाद एक ज्वालामुखी रविवार को अचानक फट गया। ज्वालामुखी के इस विस्फोट से उठने वाला धुआं करीब 15 किमी ऊंचाई तक पहुंच गया है। इसके साथ ही यह लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गया है। धुआं और राख बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि DGCA की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। DGCA ने ओमान के ऊपर वॉल्कैनिक राख को देखते हुए विमानों के लिए एडवाइजरी जारी की जिसमें आपात संचालन की सलाह दी गई है। आसमान में फैले राख की वजह से हवाई जहाजों को भी दिक्कत हो रही है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
इथियोपिया में जो ज्वालामुखी फटी है, उसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी। यह अचानक रविवार को फट गई। इस घटना में अब तक किसी के भी घायल या फिर मरने की कोई खबर नहीं है। हालांकि लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासतौर पर सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विजिबिलिटी हुई कम
इथियोपिया की ज्वालामुखी की राख भारत के ऊपर भी आने की आशंका है। यही वजह है कि दिल्ली-जयपुर जैसे इलाकों में उड़ानों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ज्वालामुखी विस्फोट के कारण सोमवार को कोच्चि हवाई अड्डे से रवाना होने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं। राख का यह प्लूम पूर्व दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ये राख 25,000 और 45,000 फीट ऊपर है।