बुढापे में इच्छापूर्ति पड़ी महंगी: साधु की बात में आकर कर बैठा गलती, रातभर सहा दर्द
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- November 24, 2025
- 0
- 30
- 1 minute read
फिरोजाबाद। अंधविश्वास एक बार फिर जान पर भारी पड़ता दिखाई दिया। यूपी के फिरोजाबाद स्थित थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला छोटी छपैटी में एक 65 वर्षीय वृद्ध ने इच्छापूर्ति के लिए प्राइवेट पार्ट्स में लोहे का छल्ला पहन लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
छल्ला फंसने से सूजन आने के साथ लघुशंका करने तक में दिक्कत होने लगी। स्थिति गंभीर होते देख परिजन उसे रविवार सुबह सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने काफी मशक्कत कर छल्ला निकालकर मरीज को राहत दिलाई।
साधु ने लगाया छल्ला
थाना दक्षिण के मोहल्ला छोटी छपैटी निवासी वृद्ध स्टेशनरी की दुकान संचालित करते हैं। शनिवार को उसकी दुकान पर पहुंचे एक साधु ने उसे एक छल्ला दिया था। साधु की बातों में आकर वृद्ध ने छल्ला पहन लिया। रात भर दर्द और बेचैनी से वृद्ध परेशान रहा।
मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने निकाला छल्ला
इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। बेटा उन्हें उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गया। ईएमओ और सर्जन डॉ. आरपी सिंह के नेतृत्व में ओटी टेक्नीशियन कृष्णकांत, वीरेश, पुष्पेंद्र और संदीप ने मिलकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फंसे लोहे के छल्ले को निकाला। चिकित्सक आरपी सिंह ने कहा कि अंधविश्वास में आकर कोई ऐसा काम न करें जिससे जान पर बन आए। ऐसे लोगों से सावधान रहें।
साधु ने लगाया छल्ला
थाना दक्षिण के मोहल्ला छोटी छपैटी निवासी वृद्ध स्टेशनरी की दुकान संचालित करते हैं। शनिवार को उसकी दुकान पर पहुंचे एक साधु ने उसे एक छल्ला दिया था। साधु की बातों में आकर वृद्ध ने छल्ला पहन लिया। रात भर दर्द और बेचैनी से वृद्ध परेशान रहा।
मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने निकाला छल्ला
इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। बेटा उन्हें उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गया। ईएमओ और सर्जन डॉ. आरपी सिंह के नेतृत्व में ओटी टेक्नीशियन कृष्णकांत, वीरेश, पुष्पेंद्र और संदीप ने मिलकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फंसे लोहे के छल्ले को निकाला। चिकित्सक आरपी सिंह ने कहा कि अंधविश्वास में आकर कोई ऐसा काम न करें जिससे जान पर बन आए। ऐसे लोगों से सावधान रहें।
