महिला की लाश को कुत्तों ने नोचा, मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा ने मार डाला; ये है मामला

 महिला की लाश को कुत्तों ने नोचा, मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा ने मार डाला; ये है मामला
हमीरपुर। हमीरपुर जिले में झाड़ियों में मिले महिला के नग्न लाश की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में यूपी पुलिस के दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा महिला के मुकदमे की जांच कर रहा था।
हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में सड़क किनारे चार दिन पूर्व निर्वस्त्र हालत में मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला के मुकदमे की पैरवी कर रहा दरोगा अंकित कुमार यादव ही उसका हत्यारा निकला।
पूछताछ में उसने लोहे की रॉड से हमलाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रमना गांव के चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
दूसरी ओर, पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह ने अंकित को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 13 नवंबर की सुबह 8:30 बजे मौदहा-राठ मार्ग में रमना किशनपुर गांव के पास खेतों में एक महिला का निर्वस्त्र शव पुलिस को मिला था। शव को कुत्तों ने नोचकर क्षत-विक्षत कर दिया था। शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी थी।
महिला से नजदीकियां बढ़ने और बाद में विवाद
महिला की शिनाख्त होने पर जांच में पता चला कि महोबा का एक दरोगा महिला के एक मुकदमे की विवेचना कर रहा था। इसके बाद पुलिस दरोगा तक पहुंच गई। हत्या के पीछे विवेचना के दौरान पहले महिला से नजदीकियां बढ़ने और बाद में विवाद होना बताया गया।