लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास बुक स्टॉल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने हालात किए काबू मे

 लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास बुक स्टॉल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने हालात किए काबू मे

नई दिल्ली। विकास मार्ग लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक बुक स्टॉल मे आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया

फायर विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, अब तक जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राहत की बात यह है कि आग को फैलने से पहले नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय पुलिस और फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच में जुटे हैं।