दिल्ली बम धमाके की चपेट में आए एक और व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

 दिल्ली बम धमाके की चपेट में आए एक और व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
नई दिल्ली। लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट की घटना में अब मृतकों की संख्या बढ़ गई है। उपचार के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। जिसकी पहचान आया नगर निवासी विनय पाठक (55) के रूप में हुई है।
लाल किला इलाके में हुए विस्फोट की घटना में एक और व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय विनय पाठक के रूप में हुई है। इस दुखद घटना के बाद विस्फोट में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 14 हो गई है। विनय पाठक, जो बिहार के सीतामढ़ी के मूल निवासी थे। लाजपत राय मार्केट में सीसीटीवी कैमरे का सामान लेने आए थे।
एनएलजेपी में एक और घायल की मौत
लाल किला के पास बीते सोमवार को हुए बम धमाके में घायल जम्मू कश्मीर निवासी बिलाल पुत्र गुलाम अहमद की बृहस्पतिवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल से बृहस्पतिवार सुबह बिलाल की मौत के बारे में सूचना मिली। 13 नंवबर को बिलाल की मौत के साथ दिल्ली बम ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। 28 घायलों का उपचार चल रहा था।