पुलिस मुठभेड़ में कारोबारियों से फिरौती मांगने वाले दो बदमाश ढेर, जानें पूरा मामला

 पुलिस मुठभेड़ में कारोबारियों से फिरौती मांगने वाले दो बदमाश ढेर, जानें पूरा मामला
मुरादाबाद। प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश आसिफ उर्फ टिड्ढा और उसका साथी दीनू मुरादाबाद के दो कारोबारियों को अगवाकर उनके परिवार से फिरौती मांगने की तैयारी में थे। इसका इनपुट मिलते ही पुलिस और एसटीएफ एक्टिव हो गई और इनकी घेराबंदी शुरू कर दी थी। रात पुलिस और एसटीएफ ने दोनों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
कटघर थानाक्षेत्र के बरवाला माजरा निवासी मो. जफर से मेरठ निवासी आसिफ टिड्ढा और दीनू 22 सितंबर से एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। आसिफ ने मो. जफर के दफ्तर में पहुंचकर तमंचे के बल पर उनसे दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसके अलावा 27 सितंबर की रात करीब एक बजे उनके घर पर भी फायरिंग कराई गई थी। पुलिस का दावा है कि आसिफ और दीनू प्रॉपर्टी डीलर मो. जफर के अलावा दो अन्य कारोबारियों को भी टारगेट बना चुके थे।
एक कारोबारी कटघर और दूसरे मझोला क्षेत्र में रहने वाले हैं। बदमाशों ने इनकी रेकी भी शुरू कर दी थी। दोनों मुरादाबाद आए और इन्होंने अपने टारगेट पर फोकस कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के लिए इन्होंने मुरादाबाद से ही कार चोरी कर ली थी। एसटीएफ की मेरठ यूनिट के पास इनपुट था कि दोनों मुरादाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।