एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली उड़ान में बम खबर से मचा हड़कंप
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- November 13, 2025
- 0
- 103
- 1 minute read
नई दिल्ली। दिल्ली धमाके के बाद एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली फ्लाइट को बम धमकी मिली, जिसे बाद में नॉन-स्पेसिफिक घोषित किया गया। उड़ान को सुरक्षित उतारा गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की पूरी जांच की।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पूरे देश की एजेंसिया अलर्ट पर हैं। इसके बावजूद पिछले दो दिनों से लगातार एयरपोर्ट से लेकर कई उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं। इसी बीच आज भी कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही उड़ान को बम की धमकी मिली। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहीं।
सुबह दिल्ली पुलिस को फ्लाइट एआई-188 से जुड़ा बम धमकी संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। जांच के बाद धमकी को “नॉन-स्पेसिफिक” यानी अपुष्ट श्रेणी में रखा गया। हालांकि, सुरक्षा कारणों से विमान की गहन जांच की गई।
एअर इंडिया का बयान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट के दौरान सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि क्रू मेंबर ने सभी तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। विमान ने दोपहर करीब 3:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
सुबह दिल्ली पुलिस को फ्लाइट एआई-188 से जुड़ा बम धमकी संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। जांच के बाद धमकी को “नॉन-स्पेसिफिक” यानी अपुष्ट श्रेणी में रखा गया। हालांकि, सुरक्षा कारणों से विमान की गहन जांच की गई।
एअर इंडिया का बयान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट के दौरान सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि क्रू मेंबर ने सभी तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। विमान ने दोपहर करीब 3:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
