बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत, चार व्यक्ति की मौत, कई घायल

 बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत, चार व्यक्ति की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ –छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जयराम नगर स्टेशन के पास 68733 (गेवरा रोड–बिलासपुर) मेमू लोकल ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई। यह हादसा गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लगभग शाम 4 बजे हुआ।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच  यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल मौके पर पहुंच गए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम घटनास्थल पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी हैं

दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए रेलवे प्रशासन ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है
मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख रुपये तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

रेल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए हैं
वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है
प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता और समन्वय प्रदान किया जा रहा

यात्रियों और परिजनों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 
चंपा जंक्शन: 808595652
रायगढ़: 975248560
पेंड्रा रोड: 8294730162

दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर 
9752485499
8602007202

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी राहत और बचाव कार्य जारी हैं और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *