लोकप्रिय अभिनेता सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे बालीवुड के स्टार, आज अंतिम संस्कार

 लोकप्रिय अभिनेता सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे बालीवुड के स्टार, आज अंतिम संस्कार
मुंबई। लोकप्रिय अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्तूबर को निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। कल शनिवार को दोपहर खाना खाते वक्त सतीश अचानक बेसुध हो गए। उनका निधन हो गया। अभिनेता के मैनेजर रमेश कडतला ने इस बात की पुष्टि की।
रमेश ने बताया कि सतीश शाह का कल लंच करते समय निधन हुआ था। यह घटना 2:45 बजे के आसपास की है, जब वे लंच कर रहे थे। उन्होंने खाना खाते-खाते एक निवाला खाया और फिर गिर गए। एम्बुलेंस लाने में लगभग आधा घंटा लगा। हॉस्पिटल जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया’।
पड़ोसी अनूप बोले- ‘बड़े दिल वाले थे सतीश’
अभिनेता सतीश शाह के पड़ोसी अनूप भी उस समय एक्टर के साथ मौजूद थे। उन्होंने एक्टर को एक दयालु और विनम्र इंसान के तौर पर याद किया। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही रमेश ने मुझे बुलाया, मैं वहां चला गया। सतीश काका के लिए मदद शुरू की। हम उन्हें ठीक करने की कोशिश करते रहे। वह बहुत अच्छे इंसान थे। बड़े दिल वाले कलाकार। जिस-जिस को बुलाया था, वे सब अपना काम छोड़कर तुरंत आ गए’।
जून में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
रमेश कडताला ने यह भी बताया कि सतीश शाह का 16 जून को कोलकाता में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, उसके बाद सब कुछ नॉर्मल था। थोड़ा यूरिनरी इन्फेक्शन था, लेकिन एंटीबायोटिक्स शुरू कर दी गई थीं’। बता दें कि एक्टर सतीश शाह का अंतिम संस्कार आज दोपहर पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई में होगा।
चार दशक तक इंडस्ट्री में किया काम
सतीश शाह ने चार दशक से अधिक अविधि के करियर में कई चर्चित फिल्मों और टीवी शो में अपने कॉमिक किरदारों से घर-घर में पहचान बनाई। एक्टर की अलग-अलग तरह की फिल्मों में सैटिरिकल ब्लैक कॉमेडी ‘जाने भी दो यारों’ (1983), ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी पॉपुलर हिट फिल्में शामिल हैं। सिनेमा में यादगार रोल अदा करने वाले सतीश शाह ने सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रावदन साराभाई का किरदार अदा किया, जो उनका आइकॉनिक रोल साबित हुआ।