स्पेशल सेल ने ISIS मॉड्यूल के दो आतंकी किए गिरफ्तार; फिदायीन हमले की ले रहे थे ट्रेनिंग
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आतंकी गिरफ्तार किए हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ये एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। राजधानी में आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक दिल्ली का निवासी है और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये दोनों कथित तौर पर ‘फिदायीन’ हमलों की ट्रेनिंग ले रहे थे।
आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। सेल ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध आतंकी राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर, स्पेशल सेल की टीमों ने जाल बिछाया और दो संदिग्धों को धर दबोचा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये दोनों आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े थे और फिदायीन हमलों के लिए विशेष प्रशिक्षण ले रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी हमले को टालने में सफलता मिली है।
