हलाल सर्टिफिकेट’ के विरोध में विहिप जारी करेगी’सनातन प्रतिष्ठान सर्टिफिकेट’

 हलाल सर्टिफिकेट’ के विरोध में विहिप जारी करेगी’सनातन प्रतिष्ठान सर्टिफिकेट’
लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिंदुओं के लिए’सनातन प्रतिष्ठान सर्टिफिकेट’जारी करने का फैसला किया है। विहिप ने कहा  कि छठ महापर्व के दौरान लोगों को पूरी तरह शुद्ध पूजा सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत विहिप पूरी जांच-परख के बाद दुकानों को सनातन प्रतिष्ठान होने का सर्टिफिकेट जारी करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वस्तुओं को ‘हलाल सर्टिफिकेट’ देने की परंपरा का विरोध किया। उन्होंने कहा है कि किसी भी वस्तु पर हलाल सर्टिफिकेट नहीं होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हलाल सर्टिफिकेट जारी करने से प्राप्त हो रहे पैसे को राष्ट्रविरोधी और आतंकी गतिविधियों में लगाया जा रहा है। योगी के इस बयान पर काफी तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी। लेकिन इसी बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिंदुओं के लिए ‘सनातन प्रतिष्ठान सर्टिफिकेट’ जारी करने का निर्णय लिया है। संगठन ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान लोगों को पूरी तरह शुद्ध पूजा सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत विहिप पूरी जांच-परख के बाद दुकानों को सनातन प्रतिष्ठान होने का सर्टिफिकेट जारी करेगी।
प्रश्न है कि कोई संस्था इस तरह के प्रमाण पत्र कैसे जारी कर सकती है? वस्तुओं की गुणवत्ता या शुद्धता की जांच और प्रमाणीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा आईएसआई और एफएसएसएआई जैसी संस्थाओं को बनाया गया है। इन संस्थाओं के रहते किसी निजी संस्था द्वारा इस तरह के प्रमाण पत्र जारी करना कितना सही है?