ITBP स्थापना दिवस: गृहमंत्री अमित शाह ने दी जवानों को बधाई, वीरों के साहस की सराहना की

 ITBP स्थापना दिवस: गृहमंत्री अमित शाह ने दी जवानों को बधाई, वीरों के साहस की सराहना की

नई दिल्ली। आज भारत और तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का 64वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को आईटीबीपी के 64वें स्थापना दिवस पर जवानों को बधाई दी। शाह ने ‘हिमवीरों’ की कठिन पहाड़ी और कठोर जलवायु में देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने साहस और प्रतिबद्धता में शानदार मिसाल कायम की है और जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें नमन किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईटीबीपी के जवानों के साहस और समर्पण की तारीफ की। साथ ही कहा कि उन्होंने शानदार मिसालें कायम की हैं और देश के लिए अपनी जान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

राजस्थान के सीएम ने भी दी बधाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट आईटीबीपी जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी आईटीबीपी के जवानों की निष्ठा, अनुशासन और अदम्य साहस देश के लिए गर्व का विषय है।

आईटीबीपी का गठन 24 अक्तूबर 1962 को

बता दें कि आईटीबीपी का गठन 24 अक्तूबर 1962 को हुआ था। वर्तमान में यह बल भारत-चीन सीमा की 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करता है, जो लद्दाख के कराकोरम पास से अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक फैली हुई है। इसके अलावा, आईटीबीपी आंतरिक सुरक्षा और छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ अभियानों में भी सक्रिय है।