चेन्नई और तमिलनाडु में भारी बारिश से बिगड़े हालात

 चेन्नई और तमिलनाडु में भारी बारिश से बिगड़े हालात
चेन्नई। चेन्नई और तमिलनाडु में मौसम बदला है। इसके चलते भारी बारिश ने दोनों जगहों पर हालात बिगाड़ दिए है। जानकारों की मानें तो कई जगहों पर भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है और कई जिलों में धान की फसल जलमग्न हो गई है। चेन्नई में जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद तीन प्रमुख बांधों से पानी छोड़े जाने की घोषणा की गई है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार तड़के मौसम ने करवट बदली। कुल्लू में झमाझम बारिश हुई और लाहौल में इस सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। मौसम विभाग की मानें तो, South-East Arabian Sea में बना गहरा दबाव अगले 24 घंटे में उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। तमिलनाडु तट के पास बंगाल की खाड़ी में बना एक और दबाव क्षेत्र अगले 12 घंटे में डिप्रेशन में बदल सकता है। जिससे राज्य में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई। चेन्नई जल संसाधन विभाग ने बताया कि चेम्बरमबक्कम, पूझल (रेड हिल्स) और पूंडी बांधों से एहतियातन पानी छोड़ा जा रहा है ताकि अतिरिक्त जल को समुद्र में सुरक्षित रूप से बहाया जा सके। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। दूसरी तरफ राज्य के सबसे बड़े मेट्टूर बांध कैपेसिटी को पूरा कर चुका है यानि की अपनी पूरी 120 फीट क्षमता हासिल कर ली है जो अब सोचने पर मजबूर कर रही है। बांध में 36,484 क्यूसेक पानी का फ़्लो जारी है, जबकि 35,741 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बारिश के कारण विल्लुपुरम बस अड्डा पानी में डूब गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।