लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं। अपनी इस यात्रा में स्टार्मर मुंबई पहुंचेंगे, जहां वे पीएम मोदी के साथ फिनटेक फेस्ट 2025 में शामिल होंगे। भारत ब्रिटेन में अब तकनीक के क्षेत्र में भी तेजी से सहयोग बढ़ रहा है। इसी के तहत दोनों देश अब क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे। इंपीरियल कॉलेज लंदन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के बीच क्वांटम कंप्यूटिंग और जैव प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके किसानों को जलवायु परिवर्तन के प्रति अधिक प्रतिरोधी फसलें उगाने में मदद करने हेतु एक शोध सहयोग हो रहा है। भारत-ब्रिटेन के बीच यह क्वांटम कंप्यूटिंग सहयोग का एक प्रमुख क्षेत्र बनकर उभरा है।