पिकनिक के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग समुद्र में डूबे, चार लापता

 पिकनिक के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग समुद्र में डूबे, चार लापता
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जिला सिंधुदुर्ग में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के तीन लोग अरब सागर में डूब गए हैं। जबकि चार लापता हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पिकनिक के दौरान एक परिवार के कम से कम तीन सदस्यों के अरब सागर में डूब ने की खबर है। चार अन्य लोग लापता हैं। एक अधिकारी ने बताया कि समूह में शामिल 16 वर्षीय एक लड़की को बचा लिया गया है। घटना शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे शिरोडा-वेलाघर समुद्र तट पर घटी। यह तट मुंबई से 490 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है। अधिकारी ने बताया, “एक परिवार के आठ सदस्य पिकनिक पर थे। उनमें से दो कुडाल (सिंधुदुर्ग) से थे, और छह अन्य कर्नाटक के बेलगावी से आए थे।” उन्होंने बताया कि सभी आठ लोग तैरने के लिए समुद्र में उतरे थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण वे डूबने लगे।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीमों ने बचाव अभियान शुरू किया और तीन पीड़ितों के शव बरामद करने में सफल रहीं, जबकि चार अन्य अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि टीमों ने एक 16 वर्षीय लड़की को बचा लिया है। शेष चार की तलाश शुक्रवार देर शाम तक जारी थी।
मृतकों की पहचान फरीन इरफान कित्तूर (34), इबाद इरफान कित्तूर (13) और नमीरा आफताब अख्तर (16) के रूप में हुई। लापता लोगों की पहचान इफरान मोहम्मद कित्तूर (36), इकवान इमरान कित्तूर (15), फरहान मनियार (25) और जाकिर निसार मनियार (13) के रूप में की गई है।