भारतीय रेल ने शुरू की दिल्ली–कोलकाता के बीच पहली Assured Transit Time कंटेनर ट्रेन सेवा
नई दिल्ली, 30 सितम्बर2025
भारतीय रेलवे एवं कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) ने देश की लॉजिस्टिक्स प्रणाली में एक बड़ा कदम उठाते हुए Assured Transit Time कंटेनर ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 1 अक्टूबर 2025 से दिल्ली के आईसीडी तुगलकाबाद से कोलकाता शालीमार तक शुरू होगी।
यह विशेष ट्रेन आगरा और कानपुर होते हुए संचालित होगी और केवल 120 घंटे अर्थात पांच दिनों के भीतर गंतव्य तक माल पहुंचाने की गारंटी देगी। इस नई पहल से ग्राहकों को समयबद्ध, भरोसेमंद और कुशल डिलीवरी का आश्वासन मिलेगा। ट्रेन सप्ताह में दो बार बुधवार और शनिवार को चलेगी।
सेवा की एक बड़ी विशेषता आगरा और कानपुर में हब-एंड-स्पोक कार्गो सुविधा है, जिससे बड़े क्षेत्र से माल का प्रभावी एकत्रीकरण संभव होगा। साथ ही तुगलकाबाद से कानपुर तक खाली वैगन हॉलिंग चार्ज माफ करने से ग्राहकों को लागत में अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
यह पायलट प्रोजेक्ट ग्राहकों को डोर-टू-डोर विश्वसनीय सेवा, सड़क परिवहन का प्रतिस्पर्धी विकल्प और उत्तरी भारत के अंतर्देशीय क्षेत्रों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसके साथ ही यह सेवा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगी क्योंकि सड़क परिवहन से रेल परिवहन की ओर शिफ्ट होने से कार्बन फुटप्रिंट में उल्लेखनीय कमी आएगी।
भारतीय रेलवे और CONCOR का यह कदम ग्राहक-केन्द्रित, भरोसेमंद और हरित लॉजिस्टिक्स समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल है।
