दुर्गा पूजा पंडाल चितरंजन पार्क में पहुंचे पीएम मोदी ने मां की उतारी आरती

 दुर्गा पूजा पंडाल चितरंजन पार्क में पहुंचे पीएम मोदी ने मां की उतारी आरती
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तरह राजधानी का सीआर पार्क इलाका मां दुर्गा की भक्ति में रंग गया है। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे और मां दुर्गा के दर्शन कर आरती की।इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। वहीं भारी भीड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे प्रतिबंध के दौरान प्रभावित इलाकों से बचें और भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।
यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की
यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि आउटर रिंग रोड (पंचशील से ग्रेटर कैलाश तक), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जेबी टीटो मार्ग, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क मुख्य सड़क सहित कई हिस्सों पर दोपहर 3 बजे से आधी रात तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे।