आईएमडी को मिला नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड 2025
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 25, 2025
- 0
- 82
- 1 minute read
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) को वर्ष 2025 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार उसके स्वदेशी रूप से विकसित प्रोजेक्ट बहु-जोखिम पूर्व-चेतावनी निर्णय-समर्थन प्रणाली (मल्टी-हैजर्ड अर्ली वार्निंग डिसीजन सपोर्ट सिस्टम) के लिए प्रदान किया गया है। यह सम्मान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रदान किया
इस परियोजना का नेतृत्व आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने किया। उनकी टीम में वैज्ञानिक अनशुल चौहान, सुमन गुर्जर और डॉ. बुशैर एम.टी. शामिल थे।
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म उपग्रह, रडार और जमीनी सेंसर से वास्तविक समय का डाटा लेकर मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी सेवाओं को स्वचालित करता है। इसके जरिए मौसम आधारित जोखिम का आकलन और प्रभाव-आधारित चेतावनी जारी की जा सकती है।
इस प्रणाली से कृषि, विमानन, समुद्री, ऊर्जा, परिवहन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिला है। उल्लेखनीय है कि चक्रवात ‘बिपरजॉय’ (2023) और ‘दाना’ (2024) के दौरान शून्य जनहानि सुनिश्चित करने में इस प्रणाली ने अहम भूमिका निभाई। इस उपलब्धि ने भारत को आत्मनिर्भर, मौसम-तैयार और आपदा-रोधी समाज की ओर अग्रसर किया है।
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म उपग्रह, रडार और जमीनी सेंसर से वास्तविक समय का डाटा लेकर मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी सेवाओं को स्वचालित करता है। इसके जरिए मौसम आधारित जोखिम का आकलन और प्रभाव-आधारित चेतावनी जारी की जा सकती है।
इस प्रणाली से कृषि, विमानन, समुद्री, ऊर्जा, परिवहन और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों को बड़ा लाभ मिला है। उल्लेखनीय है कि चक्रवात ‘बिपरजॉय’ (2023) और ‘दाना’ (2024) के दौरान शून्य जनहानि सुनिश्चित करने में इस प्रणाली ने अहम भूमिका निभाई। इस उपलब्धि ने भारत को आत्मनिर्भर, मौसम-तैयार और आपदा-रोधी समाज की ओर अग्रसर किया है।
