यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का PM मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम योगी बोले,’प्रदेश बना भारत का ग्रोथ इंजन’

 यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का PM मोदी ने किया उद्घाटन, सीएम योगी बोले,’प्रदेश बना भारत का ग्रोथ इंजन’
ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 आज गुरुवार से शुरू हो गया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेड शो का उद्घाटन किया। उद्यमियों को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री अलग-अलग स्टॉल पर भी गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की आगवानी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को फिरोजाबाद के शिल्पकारों द्वारा बनाई गई मां दुर्गा की कांच की प्रतिमा भेंट की।
एक्सपो मार्ट के 10 हॉल में यह प्रदर्शनी चल रही है। करीब 2500 कंपनियां यहां अपनी सेवाओं से संबंधित स्टाल लगाई है और प्रदर्शित कर रही है। ट्रेड शो में देश-विदेश के भारी संख्या में खरीदार आ रहे हैं। उद्घाटन के दौरान सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, मंत्री नंद गोपाल नंदी, राकेश सचान सहित उत्तर प्रदेश के कई मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रूस इंटरनेशनल ट्रेड शो का कन्ट्री पार्टनर है।
ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म’ लागू करने और प्रदेश सहित देश के व्यापारियों, उद्यमियों एवं मध्यम वर्ग को दीपावली पूर्व उपहार देने के लिए धन्यवाद दिया।
सीएम योगी ने कहा कि जुलाई 2017 में लागू ‘वन नेशन, वन टैक्स’ की परिकल्पना ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि मार्केट में नई जीवंतता आई है, उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ा है और परंपरागत उद्योगों को नया जीवनदान मिला है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की प्रेरणा को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मूर्त रूप दे रहा है।
‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ से ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के दृष्टिकोण को साकार करते हुए यह आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पहचान दिला रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो में 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार और 2,225 एग्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं। यूपी अपने 77 जीआई टैग उत्पादों और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ जैसी योजनाओं के जरिए देश का पहला राज्य है, जिसने स्थानीय उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय मंच दिया है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से 12 लाख करोड़ धरातल पर उतर चुके हैं।