छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों की माओवादियों के साथ मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

 छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों की माओवादियों के साथ मुठभेड़, दो नक्सली ढेर
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में अब तक दो माओवादी ढेर हो चुके हैं। जिसका शव बरामद हो चुका है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने परसुरक्षाबलों की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है।
सुरक्षाबलों और पुलिस को अब तक घटना स्थल से दो पुरुष माओवादियों के शव के साथ हथियार बरामद हुए हैं। माओवादियों से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की है। मारे गए माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सर्च अभियान अभी भी जारी है। अभियान पूर्ण होने पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।