आज से वैष्णो देवी यात्रा बहाल, पंजीकरण बृहस्पतिवार से शुरू

 आज से वैष्णो देवी यात्रा बहाल, पंजीकरण बृहस्पतिवार से शुरू
जम्मू। खराब मौसम के कारण कुछ दिनों के लिए स्थगित की गई माता वैष्णो देवी यात्रा आज से बहाल कर दी गई है। बृहस्पतिवार से इसके पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। कल बृहस्पतिवार को लोगों ने लाइनों में लगकर पंजीकरण कराए। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के साथ कल सुबह यात्रा फिर से शुरू हो गई और यह सुचारू रूप से चल रही है।
इससे पहले, भूस्खलन और भारी बारिश के कारण यह तीर्थयात्रा 22 दिन तक स्थगित रही थी और इसे बुधवार को बहाल किया गया। हालांकि, खराब मौसम के कारण बुधवार शाम को इसे फिर रोक दिया गया था।
श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि हेली सेवा का उपयोग करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुक करने के लिए कहा गया है। माता वैष्णोदेवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में उमड़े श्रद्धालुओं ने तीर्थ यात्रा फिर शुरू होने पर खुशी जताई है।