मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का शुभारंभ

देहरादून, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इसे उत्तराखंड के हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस सेवा से पर्यटन, व्यापार और निवेश को नया आयाम मिलेगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उत्तराखंड से अपना परिचालन शुरू करते हुए देहरादून और बेंगलुरु के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू की हैं। इसके साथ ही यात्रियों को देश के 18 अन्य शहरों के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेंगलुरु देश की तकनीकी राजधानी है और वहां हजारों उत्तराखंडी युवा शिक्षा, सेवा और स्टार्टअप क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस नई उड़ान से उन्हें प्रदेश आने-जाने का सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने बताया कि देहरादून कंपनी का 58वां स्टेशन है और बेंगलुरु से सीधी उड़ान के साथ यात्री चेन्नई, गोवा, कोच्चि, पुणे और विशाखापत्तनम सहित कई शहरों से जुड़ सकेंगे। देहरादून से पहली उड़ान के लिए तैनात नया बोइंग 737-8 विमान उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला से सजे टेल आर्ट के साथ रवाना हुआ।
फ्लैग ऑफ समारोह में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक बृज भूषण गैरोला, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान, एयर इंडिया एक्सप्रेस के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।