यूपी बना स्टार्टअप और फियरलेस बिजनेस का हब : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ, 15 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह में कहा कि उत्तर प्रदेश आज फियरलेस बिजनेस का नया केंद्र बन चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 17 हजार से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं, जिनमें 8 यूनिकॉर्न शामिल हैं। स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 72 इनक्यूबेटर्स और 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं और सरकार ने 137 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी दी है।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार केवल नीतियां नहीं बना रही, बल्कि युवाओं और वैज्ञानिकों के विचारों को पंख दे रही है। लैब टू इंडस्ट्री मॉडल से नवाचार को बढ़ावा मिल रहा है और हेल्थकेयर, एग्री, बायोटेक व एन्वायरनमेंट क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना और एमएसएमई के माध्यम से आज यूपी से प्रतिवर्ष 2 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है और 96 लाख इकाइयों में 2 करोड़ लोग कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री ने एनबीआरआई, सीडीआरआई, आईआईटीआर और सीमैप की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि इनके शोध से किसानों और उद्योगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 का विकसित भारत, विकसित यूपी से ही संभव है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लखनऊ जल्द ही बायोटेक पार्क और साइंस म्यूजियम के साथ देश का प्रमुख स्टार्टअप हब बनेगा।
