ओम प्रकाश अर्याल बने नेपाल के अंतरिम गृहमंत्री

 ओम प्रकाश अर्याल बने नेपाल के अंतरिम गृहमंत्री
काठमांडू। नेपाल के जाने-माने वकील ओम प्रकाश अर्याल ने नेपाल के अंतरिम गृहमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हालिया हिंसक प्रदर्शनों में क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण और सुशासन सुनिश्चित करना अंतरिम सरकार की प्राथमिकताएं रहेंगी।
नेपाल के नवनियुक्त गृहमंत्री ओम प्रकाश अर्याल ने सोमवार को कहा कि अंतरिम सरकार का लक्ष्य स्वतंत्र और निष्पक्ष आम चुनाव कराना है। अर्याल एक जाने-माने वकील हैं, जिन्होंने हाल ही में हुए जेन-जेड आंदोलन से जुड़े समझौतों में अहम भूमिका निभाई थी। आज उन्होंने गृह मंत्रालय और कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्रालय के मंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने अपना कार्यभार संभाला।
बुनियादी ढांचे का पुरर्निर्माण और सुशासन प्राथमिकता’
कार्यभार संभालने के बाद अर्याल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अंतरिम सरकार विशेष रूप से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के मकसद से बनाई गई है। अर्याल के मुताबिक, हालिया हिंसक प्रदर्शनों में क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण और सुशासन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा, जो लोग विरोध के कारण अलग हो गए थे, वे अगर फिर राजनीति में आना चाहते हैं, तो उन्हें जनता बीच जाना चाहिए और जनमत लेकर ही वापसी करनी चाहिए।