आतंकियों के निशाने पर थे मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले युवक, एक नेता की करना चाहते थे हत्या

 आतंकियों के निशाने पर थे मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले युवक, एक नेता की करना चाहते थे हत्या
नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के समर्थित पेन इंडिया टेरर मॉड्यूल के सदस्य मुंबई में राजनेता की हत्या करना चाहते थे। साथ ही ये पूरे भारत में उन युवाओं की हत्या करना चाहते थे जो मुस्लिम लड़कियों से शादी करते हैं। ये सनसनीखेज खुलासा मॉड्यूल के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों ने किया है। इस खुलासे से देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि आरोपी संदिग्ध आतंकी अपने मॉड्यूल की क्षमता(सदस्य) बढ़ा रहे थे। मॉड्यूल के सदस्य आफ़ताब नासिर कुरैशी व सूफियान अबूबकर को राजनेता की टारगेट किलिंग करने का जिम्मा सौंपा गया था। इसके लिए ये लोग दिल्ली हथियार लेकर आए थे। इन्होंने मेवात से हथियार दिल्ली मंगाए थे।
एक शख्स इन्हें हथियार देने मेवात से दिल्ली देने आया था। जब ये हथियार लेकर ट्रेन से मुंबई रवाना होने वाले थे तभी स्पेशल सेल में तैनात एसीपी राहुल विक्रम व इंस्पेक्टर विनयपाल की टीम ने उसे व सूफियान को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं।
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश से जिस संदिग्ध आतंकी कामरान को गिरफ्तार किया गया है वह मुस्लिम लड़कियों से शादी करने वाले युवाओं की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था। गिरोह सरगना दानिश ने भी तेलंगाना से हथियार खरीद लिए थे।
मॉड्यूल की क्षमता बढ़ाने का काम
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी खासकर दानिश आईएस के पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल अपने गिरोह की क्षमता बढ़ा रहे थे। इन लोगों ने देश के 80 से ज्यादा युवाओं को गुमराह कर मॉड्यूल से जोड़ लिया था। मॉड्यूल के सभी सदस्य युवाओं को जोड़ रहे थे।