मणिपुर में पीएम मोदी ने 1200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया,लोगों से की मुलाकात

 मणिपुर में पीएम मोदी ने 1200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया,लोगों से की मुलाकात
इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर के दौरे पर हैं। दो साल पहले यानी 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह मणिपुर की उनकी पहली यात्रा है। वे चुराचांदपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने मणिपुर के लोगों को 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात के तौर पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
मणिपुर की धरती से पीएम मोदी का नेपाल को संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हाल के दिनों में बड़ी संख्या में युवा सड़कों की सफाई और रंगाई-पुताई में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत नई ऊर्जा और बदलाव का प्रतीक है। मोदी ने सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें देखने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि नेपाल के उज्ज्वल भविष्य की ओर स्पष्ट संकेत भी देता है। इसके साथ ही पीएम ने नेपाल को प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
‘ऑपरेशन सिंदूर में मणिपुर के वीरों का अहम योगदान’, पीएम मोदी ने शहीद दीपक को भी किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर के अनेक बेटे और बेटियां देश के विभिन्न हिस्सों में मां भारती की रक्षा में तैनात हैं। हाल ही में पूरी दुनिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की ताकत देखी, जिसमें पाकिस्तान की सेना घबराहट में आ गई। मोदी ने कहा कि इस अभियान में मणिपुर के वीर सपूतों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
प्रधानमंत्री ने शहीद दीपक चिंगाखाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान भारत हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बहादुरी और त्याग भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। मोदी ने जोर देकर कहा कि भारतीय संस्कृति मणिपुरी संस्कृति के बिना अधूरी है और भारत का खेल जगत मणिपुर के खिलाड़ियों के बिना अधूरा है।
प्रधानमंत्री ने मणिपुर की युवाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि यहां का युवा पूरे दिल और आत्मा से तिरंगे की शान के लिए समर्पित रहता है। उन्होंने इस योगदान को भारत के लिए गर्व की बात बताया।