जेलों में भुखमरी पर इस्राइल सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

 जेलों में भुखमरी पर इस्राइल सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार
गाजा पट्टी। बीते 23 माह से अधिक समय से पश्चिम एशिया में हिंसक संघर्ष हो रहा है। गाजा पट्टी में रहने वाले लोग भुखमरी और भीषण संकट का सामना कर रहे हैं। भारी गोलाबारी के बीच फलस्तीनी जनता तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी चुनौतियां सामने आ रही हैं। ताजा घटनाक्रम में इस्राइल की सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को एक अहम फैसले में कड़ी टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि देश की सरकार ने फलस्तीनी कैदियों को ‘जीवन-निर्वाह करने के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं कराया।’ कोर्ट ने पोषण की स्थिति में तत्काल सुधार लाने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लगभग दो साल से चल रहे युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार की कार्यप्रणाली में दुर्लभ हस्तक्षेप की तरह देखा जा रहा है।