उत्तर प्रदेश में छह जनपदों के सीएमओ को मिली नई तैनाती

 उत्तर प्रदेश में छह जनपदों के सीएमओ को मिली नई तैनाती
लखनऊ। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने 6 जनपदों में मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) की नई तैनाती की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई जनपदों में वरिष्ठ चिकित्सकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. राधा वल्लभ को मथुरा का नया मुख्य चिकित्साधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, डॉ. भवनाथ पाण्डेय को हरदोई की कमान दी गई है। रामपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी अब डॉ. दीपा सिंह के हाथों में होगी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद को एटा का सीएमओ बनाया गया है।
इसके साथ ही डॉ. ननकू राम को आज़मगढ़ और डॉ. चन्द्र प्रकाश को कुशीनगर का मुख्य चिकित्साधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएंगी।
इन तबादलों को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और जिलों में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।