सीडीसी निदेशक मोनारेज ने दिया इस्तीफा, अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी दिए इस्तीफे
- राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- August 28, 2025
- 0
- 36
- 1 minute read

न्यूयॉर्क। डॉ. सुसान मोनारेज ने अपने सीडीसी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ कई वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। उनके वकीलों का कहना है कि मोनारेज ने राजनीतिक दबाव में गलत आदेश मानने से मना किया था। इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया।
अमेरिका की शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी की निदेशक सुसान मोनारेज ने केवल एक महीने के अंदर ही पद छोड़ दिया है। इसके साथ ही एजेंसी के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, सुसान मोनारेज अब रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की निदेशक नहीं हैं। अमेरिकी जनता के प्रति समर्पण के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। हालांकि, विभाग ने यह नहीं बताया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया गया या उन्हें हटाया गया।
विभाग की ओर से देर शाम घोषणा से पहले सुसान ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) से कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती। बुधवार की शाम उनके वकील मार्क जैद और एबे डेविड लोवेन ने एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि मोनारेज ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही उन्हें यह बताया गया है कि उन्हें हटाया गया है।
बयान में कहा गया, जब सीडीसी की निदेशक सुसान ने गलत और बिना वैज्ञानिक आधार वाले आदेश से मना किया और ईमानदार डॉक्टरों को नहीं निकाला, तो उन्होंने जनता की सुरक्षा को राजनीति से ज्यादा जरूरी समझा। इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।
वकीलों ने आगे कहा, यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं है। यह हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर करने, विशेषज्ञों की आवाज दबाने और विज्ञान का राजनीतिकरण करने की कोशिश है। मोनारेज पर हमला हर अमेरिकी के लिए चेतावनी है कि हमारे वैज्ञानिक तंत्र को अंदर से खत्म किया जा रहा है।
स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, सुसान मोनारेज अब रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की निदेशक नहीं हैं। अमेरिकी जनता के प्रति समर्पण के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। हालांकि, विभाग ने यह नहीं बताया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया गया या उन्हें हटाया गया।
विभाग की ओर से देर शाम घोषणा से पहले सुसान ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) से कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती। बुधवार की शाम उनके वकील मार्क जैद और एबे डेविड लोवेन ने एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि मोनारेज ने न तो इस्तीफा दिया है और न ही उन्हें यह बताया गया है कि उन्हें हटाया गया है।
बयान में कहा गया, जब सीडीसी की निदेशक सुसान ने गलत और बिना वैज्ञानिक आधार वाले आदेश से मना किया और ईमानदार डॉक्टरों को नहीं निकाला, तो उन्होंने जनता की सुरक्षा को राजनीति से ज्यादा जरूरी समझा। इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।
वकीलों ने आगे कहा, यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं है। यह हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर करने, विशेषज्ञों की आवाज दबाने और विज्ञान का राजनीतिकरण करने की कोशिश है। मोनारेज पर हमला हर अमेरिकी के लिए चेतावनी है कि हमारे वैज्ञानिक तंत्र को अंदर से खत्म किया जा रहा है।