बालासोर। ओडिशा के जिला बालासोर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय युवती का अपहरण कर छह महीने तक कई लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता ने बताया कि मई में उसके ही इलाके का एक व्यक्ति उसे अपहरण कर मयूरभंज जिले के बारिपदा ले गया, जहां उसे बंदी बनाकर रखा गया। युवती ने हाल ही में किसी तरह भागकर भोगराई थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी रोहित कुमार बाल ने बताया कि इससे पहले युवती की मां ने 3 मार्च को शिकायत की थी कि बेटी घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर एक युवक के साथ भाग गई। इसी आधार पर पहले केस दर्ज हुआ था। फिलहाल पीड़िता को बालासोर के एक पुनर्वास केंद्र भेजा गया है और उसका मेडिकल परीक्षण पूरा हो चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस घटना ने इलाके में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।