आईआरसीटीसी कराएगा लद्दाख की सैर, 6 रात और 7 दिन के टूर पैकेज का इतना होगा किराया

 आईआरसीटीसी कराएगा लद्दाख की सैर, 6 रात और 7 दिन के टूर पैकेज का इतना होगा किराया
नई दिल्ली। अगर आप देश के किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक बेहद शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत खूबसूरत लद्दाख में घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप रोमांच और शांति दोनों का एक साथ अनुभव पाना चाहते हैं तो लद्दाख आपके लिए एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ियां, नीले आसामान और सुंदर झीलें लद्दाख की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं।
हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक लद्दाख में घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इस पैकेज में लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता और वहां की संस्कृति का करीबी से अनुभव करने का मौका मिलेगा।
खाने पीने और ठहरने के होटलल की व्यवस्था
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रा को सुविधाजनक ढंग से कराया जाएगा। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पैकेज में आईआरसीटीसी ने आपके लिए खाने पीने और ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था कर रखी है।
इस टूर पैकेज का नाम MAGNIFICENT LADAKH EX BENGALURU है।
इस टूर का पैकेज कोड SBA08 है। आईआरसीटीसी के लद्दाख टूर पैकेज की शुरुआत 28 अगस्त, 2025 को बैंगलुरु से हो रही है। इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है।
टूर पैकेज में लेह, श्याम वैली, नुब्रा, तुर्तुक, पैंगोंग में घुमाया जाएगा। यह टूर पैकेज कुल 6 रातों और 7 दिनों का है। आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट टूर पैकेज है। वहीं बाकी जगहों पर घुमाने के लिए बस की सुविधा भी मिलेगी।
अगर इस टूर पैकेज का किराया जानना चाहते हैं तो अकेले सफर करने पर 63,200 रुपये किराया देना है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 58,350 रुपये है। इसके अलावा अगर आप तीन लोगों के साथ सफर करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 57,950 रुपये है।