RIMS कैंटीन में चाय पीने के बाद जूनियर डॉक्टर की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर पहुंची

 RIMS कैंटीन में चाय पीने के बाद जूनियर डॉक्टर की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर पहुंची
रांची। झारखंड के रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एक जूनियर डॉक्टर जो कि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की एक छात्रा है, अस्पताल की कैंटीन की चाय पीने के बाद बीमार पड़ गई। जूनियर डॉक्टर वेंटिलेटर पर है। पुलिस ने कैंटीन कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। बरियातू थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाय का नमूना फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) में भेजा गया है। इससे पहले सरकारी संस्थान के प्रवक्ता ने कहा था कि यह जहर का मामला हो सकता है। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की 25 वर्षीय छात्रा डॉ. अरुणा रात ड्यूटी के दौरान कैंटीन से चाय मंगवाई थी। अधिकारी ने बताया, अपना काम खत्म करने के बाद उसने चाय की कुछ घूंट लीं और कहा कि यह अच्छी नहीं है, इसलिए बाकी डॉक्टरों ने चाय छोड़ दी। कुछ देर बाद डॉ. अरुणा बेहोश हो गई। रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने कहा, जांच बाद मामला स्पष्ट होगा। कैंटीन को सील कर दिया गया है।