भारत पहुंचे फिजी के पीएम राबुका, हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत
- दिल्ली राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- August 24, 2025
- 0
- 70
- 1 minute read
नई दिल्ली। फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका अपनी पत्नी सुलुवेती राबुका के साथ चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने राबुका का स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में भारत-फिजी साझेदारी गहरी होगी। उन्होंने कहा कि फिजी के पीएम सिटिवेनी राबुका का उनकी पहली यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सिटिवेनी लिगामामादा राबुका अपनी पत्नी सुलुवेती राबुका के साथ 24 से 27 अगस्त तक भारत की यात्रा पर आए हैं। 25 अगस्त को राबुका हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान होगा। इसके बाद वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
