एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को नराकास दिल्ली (उपक्रम-2) द्वारा सम्मानित
नई दिल्ली। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन आने वाली नवरत्न सीपीएसई एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को दिनांक 20 अगस्त, 2025 को इसकी आंतरिक हिंदी पत्रिका “निर्माण भारती” के प्रकाशन के लिए प्रतिष्ठित “शील्ड पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक एवं नराकास दिल्ली (उपक्रम-2) के अध्यक्ष डॉ. विकास कुमार द्वारा मेट्रो भवन ऑडिटोरियम, बाराखम्बा रोड, नई दिल्ली में आयोजित छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रदान किया गया। पुरस्कार महाप्रबंधक (मा.संसा.प्रबं./औ.सं./राजभाषा) श्री टी.डी. मैराल और राजभाषा प्रभाग के अधिकारियों ने प्राप्त किया।
इसी अवसर पर, प्रबंधक (राजभाषा) वंदना ओझा को भी उनके व्यक्तिगत उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। उन्होंने राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें नराकास अध्यक्ष द्वारा प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई।
