एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का एलान,शुभमन की वापसी, श्रेयस-यशस्वी टीम से आउट
- खेल दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 19, 2025
- 0
- 44
- 1 minute read

नई दिल्ली। आज एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टूर्नामेंट में उतरेगी। शुभमन गिल टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। उन्हें उपकप्तान बनाया है। आईपीएल में पिछले दो बार के फाइनलिस्ट कप्तान श्रेयस अय्यर इस टीम इंडिया से आउट हैं। यशस्वी का भी चयन नहीं हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल थे। गिल की वापसी पर उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है और गिल को सौंप दी गई है।
शुभमन की एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। भारत के लिए पिछला टी20 मुकाबला उन्होंने जुलाई 2024 में खेला था। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। वह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा टीम में वही खिलाड़ी हैं जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं। रिंकू सिंह जगह बचाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन अगरकर ने कहा कि वह बैकअप बल्लेबाज होंगे। यानी उनकी जगह प्लेइंग-11 में नहीं बन रही है।
ये है एशिया कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
ये है एशिया कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।