न्यूयॉर्क और वर्जिनिया में फायरिंग, दो बदमाशों समेत 5 की मौत; 3 घायल

 न्यूयॉर्क और वर्जिनिया में फायरिंग, दो बदमाशों समेत 5 की मौत; 3 घायल
न्यूयॉर्क/वर्जिनिया। अमेरिका के दो बड़े शहरों में गोलीबारी की वारदात हुई है। जिसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बदमाश हैं और तीन नागरिक हैं। न्यूयॉर्क सिटी और वेस्ट वर्जिनिया में हुई इस वारदातों में करीब 17 लोग घायल हुए हैं।
न्यूयॉर्क शहर के बार में फायरिंग
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन इलाके के ‘टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज’ बार में रविवार की सुबह हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो हमलावर भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय जैमेल चाइल्ड्स और 19 वर्षीय मार्विन सेंट लुईस के बीच विवाद हुआ और कुछ देर बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। तीसरा मृतक 27 वर्षीय अमादू डायलो था, जिसे पुलिस ने निर्दोष और वारदात में शिकार स्थानीय बताया है।
वारदात में कुल 14 लोग घायल, कोई गंभीर नहीं
पुलिस के मुताबिक इस वारदात में कुल 14 लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल दो अन्य शूटर अभी भी फरार हैं। वहीं पुलिस ने मौके से 42 से ज्यादा खोखे और एक हथियार बरामद किया है। मामले में मेयर एरिक एडम्स और अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने सोमवार को पीड़ितों के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और लोगों से हिंसा छोड़ने की अपील की।