सूट सलवार पहने महिला को रेस्टोरेंट ने नहीं दिया प्रवेश,वीडियो वायरल

 सूट सलवार पहने महिला को रेस्टोरेंट ने नहीं दिया प्रवेश,वीडियो वायरल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा स्थित टुबाटा रेस्टोरेंट में भारतीय परिधान सूट सलवार में एक महिला को प्रवेश नहीं दिया गया। रेस्टोरेंट में महिला को प्रवेश ना देने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर बहस छिड़ गई है। वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इसपर आपत्ति जताई है। साथ ही मुख्यमंत्री के इस मामले पर संज्ञान लेने और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही है। वहीं रेस्टोरेंट संचालक ने दंपती के आरोप को निराधार बताया है। उनका कहना है कि रेस्टोरेंट में पहले से ही महिलाएं भारतीय परिधान में आती रही हैं। जिनका वीडियो रेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी है।