तिहरे हत्याकांड से दहली राजधानी दिल्ली, पति ने किया पत्नी और दो बेटियों का कत्ल

 तिहरे हत्याकांड से दहली राजधानी दिल्ली, पति ने किया पत्नी और दो बेटियों का कत्ल
नई दिल्ली। आज रक्षाबंधन वाले दिन तिहरे हत्याकांड से देश की राजधानी दिल्ली दहल उठी। करावल नगर में पति ने पत्नी और दो बेटियों को मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मार डाला। रक्षाबंधन के दिन हुई सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।