इंग्लैंड के जबड़े से भारतीय शेरों ने छीनी जीत, ओवल टेस्ट 6 रन से जीता
- खेल दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- August 4, 2025
- 0
- 176
- 1 minute read

लंदन। भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से जीत हासिल की है। भारत ने 374 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लिश टीम 367 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी और भारत को चार विकेट चाहिए थे। सिराज ने आज तीन विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। सिराज ने पारी में पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाश दीप ने एक विकेट लिया। इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल की अगुआई में एक युवा टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन है। किसी क्रिकेट पंडित ने भारत को इस दौरे से पहले पसंदीदा नहीं बताया था। हालांकि, गिल की युवा टीम ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया।
भारत जीत से एक विकेट दूर
इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 364 रन बना लिए हैं। टीम जीत से 10 रन दूर है। वहीं, भारत को जीत के लिए एक विकेट की दरकार है। क्रिस वोक्स टूटे बाएं हाथ के साथ बल्लेबाजी करने आए हैं। वहीं, गस एटकिंसन भी क्रीज पर डटे हुए थे।
इंग्लैंड के नौ विकेट गिरे
इंग्लैंड को 357 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड किया। अब भारत जीत से एक विकेट दूर है। फिलहाल गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं। वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करेंगे। इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे
इंग्लैंड को आठवां झटका
इंग्लैंड को 354 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। सिराज कहर बरपा रहे है। उन्होंने पांचवें दिन जेमी स्मिथ को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराने के बाद जेमी ओवरटन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इंग्लैंड को 20 और रन चाहिए, जबकि भारत को दो विकेट की दरकार है। सिराज ने चार विकेट ले लिए हैं।
इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 364 रन बना लिए हैं। टीम जीत से 10 रन दूर है। वहीं, भारत को जीत के लिए एक विकेट की दरकार है। क्रिस वोक्स टूटे बाएं हाथ के साथ बल्लेबाजी करने आए हैं। वहीं, गस एटकिंसन भी क्रीज पर डटे हुए थे।
इंग्लैंड के नौ विकेट गिरे
इंग्लैंड को 357 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को क्लीन बोल्ड किया। अब भारत जीत से एक विकेट दूर है। फिलहाल गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं। वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करेंगे। इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे
इंग्लैंड को आठवां झटका
इंग्लैंड को 354 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। सिराज कहर बरपा रहे है। उन्होंने पांचवें दिन जेमी स्मिथ को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराने के बाद जेमी ओवरटन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इंग्लैंड को 20 और रन चाहिए, जबकि भारत को दो विकेट की दरकार है। सिराज ने चार विकेट ले लिए हैं।