कटक। आज रविवार को पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) के उपाध्यक्ष को विशेष ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी)-2025 के पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। बीएसई को 20 जुलाई को विशेष ओटीईटी-2025 आयोजित करनी थी। इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया पर उत्तरों के साथ एक हस्तलिखित प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद बोर्ड ने परीक्षा स्थगित कर दी। पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) विनयतोष मिश्रा ने कहा कि जांच के दौरान बीएसई के उपाध्यक्ष निहार मोहंती की लापरवाही पाई गई। उनका मुख्य आरोपी जीतन मोहराणा के साथ संदिग्ध संबंध था। मोहराणा बीएसई कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक बीएसई उपाध्यक्ष और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पुलिस को पता चला कि जीतन मोहराणा ने पहले हस्तलिखित प्रश्नपत्र दो अन्य आरोपियों को दिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।