मिजोरम में पुलिस ने 350 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, हैदराबाद के फार्महाउस में ड्रग्स लेते 6 आईटी प्रोफेशनल्स गिरफ्तार

 मिजोरम में पुलिस ने 350 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, हैदराबाद के फार्महाउस में ड्रग्स लेते 6 आईटी प्रोफेशनल्स गिरफ्तार
नई दिल्ली। मिजोरम में पुलिस ने लगभग 350 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी (स्पेशल ब्रांच) और स्पेशल नारकोटिक पुलिस ने मिलकर 1 अगस्त को आइजोल के पास एक पिकअप ट्रक को रोका।
जांच में वाहन के छिपे हुए हिस्से से 20.3 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपये और 1.65 किलोग्राम हेरोइन जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 49.5 लाख रुपये है जब्त की गई है। गिरफ्तार चालक की पहचान बी. ललथाजुआला के रूप में हुई है। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।
फार्महाउस पार्टी में ड्रग्स लेते पकड़े गए 6 आईटी प्रोफेशनल्स
हैदराबाद के पास एक फार्महाउस में बर्थडे पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने के आरोप में छह आईटी प्रोफेशनल्स को गिरफ्तार किया गया है। एक्साइज डिपार्टमेंट की स्पेशल टास्क फोर्स ने चेवेल्ला क्षेत्र में यह छापेमारी की।
पुलिस ने पार्टी से एलएसडी ब्लॉट्स, 20.21 ग्राम हैशिश, शराब की बोतलें और तीन कारें जब्त कीं। सभी लोगों का ड्रग टेस्ट किया गया। जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। फार्महाउस का मालिक और एक अन्य व्यक्ति फरार हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।