आज से डीयू में नए सत्र की शुरूआत, कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

 आज से डीयू में नए सत्र की शुरूआत, कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू
नई दिल्ली। आज एक अगस्त से दिल्ली विश्वविद्यालय में नए  सत्र 2025-26 की शुरूआत हो रही है। नए सत्र में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के पहले दिन को खास बनाने के लिए कॉलेज तैयार हैं। डीयू दाखिले के दो राउंड संपन्न होने के बाद दाखिला पाए छात्र पहले दिन का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। कॉलेजों में फ्रैशर्स (नए छात्रों) के लिए पहला दिन ओरिएंटेशन डे के नाम रहेगा। जहां कुछ कॉलेजों में बृहस्पतिवार को ओरिएंटेशन हो गए हैं, वहीं कुछ में शुक्रवार को तो कुछ में सोमवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम होंगे।
सत्र की शुरूआत से ही कैंपस में छात्रों की हलचल बढ़ जाएगी। इस दौरान रैगिंग की घटना ना होने पाए इसके लिए डीयू प्रशासन भी सख्त है। इसके लिए डीयू के उत्तरी व दक्षिणी परिसर में संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। यह एक अगस्त से आठ अगस्त तक कार्य करेंगे। 12 अगस्त से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह मनाया जाएगा। वहीं डीयू प्रॉक्टर कार्यालय की टीम भी कॉलेज-कॉलेज का दौरा करेगी। पुलिस वैन वामिका 24 घंटे कैंपस में घूमेगी। दिल्ली पुलिस कैंपस में अन्य स्थानों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर नजर रखेगी। कॉलेजों में बाहर के व्यक्तियों पर पूर्ण तरीके से रोक रहेगी। रैगिंग का दोषी पाए जाने पर ना केवल छात्र का निलंबन बल्कि डिग्री भी रद हो सकती है।
हंसराज व महाराजा अग्रसेन में ओरिएंटेशन कार्यक्रम
हंसराज व महाराजा अग्रसेन कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुए। हंसराज कॉलेज में तो इस कार्यक्रम में हवन पूजन करके नए सत्र की विधिवत शुरुआत की गई। आज शुक्रवार से कॉलेज में सामान्य दिनों की तरह कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं वसुंधरा एनक्लेव स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी बृहस्पतिवार को ओरिएंटेशन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजीव कुमार तिवारी ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये नये सत्र के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के स्नातक के दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।