कल वाराणसी को पीएम मोदी देंगे करोड़ों के परियोजनाओं की सौगात, रेल ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन

 कल वाराणसी को पीएम मोदी देंगे करोड़ों के परियोजनाओं की सौगात, रेल ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, सांस्कृतिक कायाकल्प, बेहतर संपर्क और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करना है।
मोदी वाराणसी-भदोही और छितौनी-शूल टंकेश्वर सड़कों को चौड़ा और मजबूत करने की परियोजना और मोहन सराय-अदलपुरा रोड पर भीड़भाड़ कम करने के लिए हरदत्तपुर में एक रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे।
सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई ग्रामीण और शहरी गलियारों में व्यापक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण और लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड पर रेल ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे।
क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए, प्रधानमंत्री स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत विभिन्न कार्यों और 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने की आधारशिला रखेंगे।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 8 नदी के तट पर स्थित कच्चे घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, रंगीलदास कुटिया, शिवपुर में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शोधन का उद्घाटन करेंगे।