घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले, 200 अंक टूटा सेंसेक्स

New Delhi- भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार 28 जुलाई को गिरावट के साथ खुले। अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितता और कोटक महिंद्रा बैंक के उम्मीद से कमज़ोर नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंटिस पर नेगेटिव असर डाला। आईटी स्टॉक्स में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। टीसीएस (TCS) के 12 हजार कर्मचारियों को कंपनी से निकालने की योजना का असर शेयर पर भी दिखा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 150 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 81,299 पर खुला। खुलते ही इसमें गिरावट देखने को मिली। सुबह 9:22 बजे यह 267.93 अंक या 0.33 फीसदी की गिरावट लेकर 81,195.16 पर था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी गिरावट के साथ 24,782 पर ओपन हुआ। सुबह 9:23 बजे यह 58.85 अंक या 0.24 की गिरावट लेकर 24,778 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, जून महीने के औद्योगिक और विनिर्माण उत्पादन, पहली तिमाही के नतीजे, वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशकों का रुख आज बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी की चाल को तय करेंगे।