कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, तलाश जारी

 कैलिफोर्निया में विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, तलाश जारी
Washinton-मध्य कैलिफोर्निया तट पर एक निजी विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। विमान में सवार सभी तीनों लोगों की मौत हो गई है। गश्तीदल तीन लोगों की तलाश कर रहा है। केएसबीडब्ल्यू टीवी के अनुसार आपातकालीन अधिकारियों ने रात रडार के गायब होने की चेतावनी और स्थानीय लोगों से 911 पर कॉल मिलने के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पैसिफिक ग्रोव के तट के पास एक विमान को पानी में गिरने की आवाज सुनी।
विमान बीच 95-बी55 बैरन ने स्थानीय समयानुसार रात 10:11 बजे सैन कार्लोस हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उसे आखिरी बार रात 10:37 बजे मॉन्टेरी के पास देखा गया था। अमेरिकी तटरक्षक बल और कैलिफोर्निया के वानिकी एवं अग्नि सुरक्षा विभाग समेत कई एजेंसियां खोज अभियान में जुटे। तट पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान से मलबा बहता देखा। तटरक्षक अधिकारियों का अनुमान है कि विमान तट से 183 से 274 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसकी जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड करेगा।