सुहाग का कत्ल करने को मंगाया ऑनलाइन जहर, उसके बाद फिर…दही में घोलकर खिलाया

 सुहाग का कत्ल करने को मंगाया ऑनलाइन जहर, उसके बाद फिर…दही में घोलकर खिलाया
आगरा। फिरोजाबाद जिले के टूंडला में प्रेमी की खातिर एक महिला ने अपने सुहाग को मरने के लिए आनलाइन जहर मंगाया और फिर उसको दही में घोलकर खिला दिया। इसके बाद पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पत्नी ने प्रेमी के लिए सुहाग का कत्ल कर दिया। पत्नी ने प्रेमी के मदद से ऑनलाइन जहर मंगवाया और दही में मिलाकर खिला दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
फिरोजाबाद के टूंडला में पुलिस ने युवक सुनील की संदिग्ध मौत का खुलासा कर दिया है। सुनील की हत्या में उसकी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, शशि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सुनील को दही में जहरीला पदार्थ मिलाकर मार डाला था। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि टूंडला के गांव उलाऊ निवासी सुनील की मां रामढकेली ने 24 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तहरीर में महिला ने अपने बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी और प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया था। जांच में सामने आया कि सुनील की पत्नी शशि और गांव के ही यादवेंद्र के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेमी के सहयोग से पत्नी ने ऑनलाइन मंगाया जहर
सुनील उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पत्नी शशि ने प्रेमी के सहयोग से जहरीला पदार्थ ऑनलाइन मंगाया और 12 मई को सुनील को दही में मिलाकर दे दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां थोड़ा सुधार होने पर परिजन उसे घर ले गए। इसके बाद 14 मई को शशि ने दोबारा सुनील को दही में जहर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। यदि सुनील की मां शिकायत न करतीं, तो हत्यारे बच जाते।
ऑनलाइन मंगाया था जहर, दो बच्चों का था पिता
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इंदौर की एक हत्या के मामले से प्रेरित होकर जहरीला पदार्थ ऑनलाइन मंगाया था। मृतक सुनील यादव की शादी 12 साल पहले शशि से हुई थी और उनके दो बच्चे, 10 वर्षीय अंशु और 6 वर्षीय दीपांशी हैं। सुनील खेती के साथ-साथ फिरोजाबाद में नौकरी भी करता था। अब पिता की मौत और मां के जेल जाने से दोनों बच्चे अकेले पड़ गए हैं।