राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट-सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी
- राजस्थान राष्ट्रीय
Political Trust
- July 26, 2025
- 0
- 130
- 1 minute read
जयपुर। राजस्थाान के जयपुर में धमकी भरे ई मेल से हड़कंप मच गया। इस बार जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी भरा मेल मिला है। जिसमें एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई मेल की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।
राजधानी जयपुर में सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोटकों से उड़ाने की बात कही गई थी, साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय को भी एक-दो घंटे में निशाना बनाने की धमकी दी गई। ई-मेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और एयरपोर्ट परिसर में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान
धमकी भरा ई मेल मिलते ही सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। एयरपोर्ट टर्मिनल, एप्रन एरिया, पार्किंग स्थल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की गहन जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य है लेकिन अतिरिक्त चेकिंग और निगरानी की जा रही है।
एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान
धमकी भरा ई मेल मिलते ही सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। एयरपोर्ट टर्मिनल, एप्रन एरिया, पार्किंग स्थल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की गहन जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य है लेकिन अतिरिक्त चेकिंग और निगरानी की जा रही है।
