मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका, ऑलराउंडर खिलाड़ी चोट से परेशान

 मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका, ऑलराउंडर खिलाड़ी चोट से परेशान
नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड दौरे के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मेजबान टीम दो मुकाबलों में जीत के साथ सीरीज में पहले ही 1-2 से बढ़त हासिल कर चुकी है। चौथा मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है।
रेड्डी को लगी घुटने में चोट
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी के चोटिल होने की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी को रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी। भारतीय मेडिकल टीम को स्कैनिंग के दौरान लिगामेंट में चोट का पता चला।
नीतीश नहीं कर सके प्रभावित
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और एक-एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपने पहले ओवर में दो अहम सफलताएं हासिल कीं और दूसरी पारी में एक और विकेट भी लिया। इस बीच बल्ले से उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने पहली पारी में 30 रन बनाए। फिर रन चेज में उन्होंने 13 रन बनाए और भारत 22 रनों से हार गया।
आकाश-अर्शदीप भी चोटिल
तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं। दोनों के कवर के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को रविवार को भारतीय टीम में शामिल किया। कंबोज भारत ए टीम का हिस्सा थे जिन्होंने सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक मैच खेला था। कंबोज ने इन मैचों में पांच विकेट लिए थे और दूसरे मैच में अर्धशतक भी लगाया था। अर्शदीप को हाल ही में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी।